Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana : वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी: मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना ऐसे करे आवेधन

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana


Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana :
भारत सरकार ने 11 सितंबर, 2024 को एक ऐसा फैसला लिया है, जो हर बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान लाएगा। अब 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत मुफ्त स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि इसमें आपकी आय या सामाजिक स्थिति का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

सोचिए, अब आप या आपके घर के बुजुर्ग हर साल 5 लाख रुपये तक का इलाज बिना किसी आर्थिक बोझ के करवा पाएंगे। यह योजना करीब 4.5 करोड़ परिवारों और 6 करोड़ बुजुर्गों को राहत देने का काम करेगी।बुढ़ापे में सबसे बड़ा डर होता है बीमारी का, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। यह योजना हर वरिष्ठ नागरिक को आत्मविश्वास और सुरक्षा का एहसास कराएगी, चाहे आप किसी भी पृष्ठभूमि से हों।यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हर बुजुर्ग के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सरकार का मजबूत कदम है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana क्या है? : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे मे पूरी जानकारी :-   

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana को 2017 की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य यह है की भारत के हर कोई भी व्यक्ति पैसा न होने के कारण इलाज से वचित न रहे यह है। 
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) को 23 सितंबर 2018 को झारखंड में लॉन्च किया गया। इसका मकसद 10.74 करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराना है। यह सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी, इस योजना का लाभ समाज के हर व्यक्ति तक पोहचाना है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हर साल लाखों परिवारों को इलाज के आर्थिक बोझ से राहत देती है और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराती है।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Benifits : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के फायदे :-

  • पीएम-जेएवाई Yojana दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना ऐसा कहा जाता है, इस योजना को पूरी तरिकसे सरकार द्वारा चलाया जाता है । 
  • आयुष्मान भारत बीमा योजना के तहत, हर परिवार को सालाना ₹5,00,000 तक का मेडिकल कवरेज मिलता है। यह कवरेज पैनल में शामिल अस्पतालों और डॉक्टरों के नेटवर्क के जरिए उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप बिना किसी चिंता के बड़े से बड़े इलाज का खर्च उठा सकते हैं। 
  • डॉक्टर से मार्गदर्शन, इलाज और जरूरी मेडिकल टेस्ट का खर्च शामिल आयुष्मान भारत बीमा योजना मे शामिल किया गया है।
  • इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाली सभी दवाओं और मेडिकल उपकरणों का खर्च भी इस  आयुष्मान भारत बीमा योजना मे शामिल है। 
  • सामान्य वार्ड से लेकर ICU जैसी सेवाओं का खर्च भी इस योजना में शामिल भारत सरकार द्वारा इसमे शामिल किया है।
  • पीएम-जेएवाई योजना मे Blood  टेस्ट या कोई भी लैब टेस्ट इस योजना ने शामिल किया है।
  • Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिनों तक और अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों के खर्च ओर दवाओं खर्च को कवर करता है।
  • इस बीमा योजना मे चिकित्सा प्रत्यारोपण जिसे सेवाएं को भी कवर किया जाता है। 
  • इस योजना मे मरीज की खाने की व्यवस्ता भी मिलती है।
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मे अस्पताल से पहले भर्ती वाले 3 दिन के खर्चे भी कवर किए जाते है। 

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Eligibility Criteria : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पात्रता :-

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए

  • जिन परिवारों में कच्ची दीवारों और कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा है
  • जिन परिवारों में 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं है
  • 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य के साथ महिला मुखिया वाले परिवार
  • परिवार में दिव्यांग सदस्य और कोई भी सक्षम शारीरिक वयस्क सदस्य नहीं है
  • एससी/एसटी परिवार
  • भूमिहीन परिवार अपनी आय का बड़ा हिस्सा शारीरिक अस्थिर श्रम से प्राप्त करते हैं
  • ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार जिनमें निम्न में से कोई एक है: आश्रय रहित घर, निराश्रित, भिक्षा पर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले परिवार, आदिम आदिवासी समूह, कानूनी रूप से मुक्त बंधुआ मजदूर।

शहरी क्षेत्रों के लिए

  • कचरा बीनने वाला
  • भिखारी
  • घरेलू नौकर
  • स्ट्रीट वेंडर/मोची/हॉकर/सड़कों पर काम करने वाले अन्य सेवा प्रदाता
  • निर्माण श्रमिक / प्लंबर / राजमिस्त्री / मजदूर / पेंटर / वेल्डर / सुरक्षा गार्ड / कुली और अन्य हेड-लोड मजदूर
  • स्वीपर/सफाई कर्मचारी/ माली
  • घर पर काम करने वाला/कारीगर/हस्तशिल्प कामगार / दर्जी
  • परिवहन कर्मचारी/चालक/कंडक्टर/हेल्पर से ड्राइवर और कंडक्टर/गाड़ी खींचने वाला/रिक्शा चालक
  • दुकान कर्मचारी/सहायक/छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/सहायक/वितरण सहायक/अटेंडेंट/वेटर
  • इलेक्ट्रीशियन / मैकेनिक / असेंबलर / मरम्मत कर्मचारी
  • धोबी/चौकीदार

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Non Eligibility Criteria : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अपात्रता :-

सामाजिक-आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) 2011 के तहत, कुछ परिवारों को Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana यह सरकारी योजना के लिए अपात्र है ।

  • जिस भी परिवार के पास 2/3/4 व्हीलर ओर फिशिंग बोट है वो भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अपात्र है । 
  • अगर किसे परिवार के पास कृषि उपकरण है जैसे की Tractor वो परिवार इस योजना के लिए अपात्र है । 
  • जिन परिवारों के पास 50,000 रुपये से अधिक क्रेडिट सीमा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड है
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी है तो वो परिवार  Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana अपात्र है ।
  • 10,000/- रुपये प्रति माह से अधिक कमाने वाले परिवार के कोई भी सदस्य
  • आयकर का भुगतान करने वाले परिवार
  • पेशेवर कर का भुगतान करने वाले परिवार
  • पक्की दीवारों और छत के साथ तीन या अधिक कमरों के साथ घर
  • एक फ्रिज का मालिक है
  • एक लैंडलाइन फोन का मालिक है
  • 1 सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि का मालिक है
  • दो या अधिक फसल मौसम के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि का मालिक है
  • कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ या उससे अधिक भूमि का मालिक

 

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Required Documents : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आवश्यक दस्तावेज़ :-

अगर आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको अस्पताल में भर्ती के समय कुछ जरूरी दस्तावेज़ साथ लेकर जाने होंगे।

  1. पीएमजेएवाई कार्ड
  2. मतदान कार्ड (Votor ID)
  3. पैन कार्ड
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. अन्य वैध सरकारी पहचान पत्र

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana  Apply Online : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आवेदन प्रक्रिया

  •  प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनाप्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना फॉर्म अनलाइन भरने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करना होगा इस लिंक पर क्लिक करे!
  • आपके सामने Login page  खुलेगा वह पे आप SignUP कर सकते या Sign In to your account via DigiLocker के साथ सीधा आप लॉगिन कर सकते हो । 
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

  • Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana  Apply Online करने के लिए आपको "Ayushman App" को Google Play Store से आपने Android Mobile or iPhone मे डाउनलोड करना होगा। 

 

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

How to check Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Eligibility Online : युष्मान भारत योजना के लिए पात्रता कैसे जांचें?

  • सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होमपेज पर "क्या मैं पात्र हूं" (Am I Eligible) नामक सेक्शन को ढूंढें और उस पर क्लिक करें
  • अगली स्क्रीन पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड सही-सही भरें। इसके बाद "ओटीपी जनरेट करें" बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर भेजे गए OTP को डाले और "Submit" बटन पर क्लिक करें।
  • OTP Submit के बाद, आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। इसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, राज्य, उम्र, परिवार के सदस्यों की संख्या और आय डिटेल्स भर कर Submit बटन पर क्लिक करे। 

 

कैसे जानें कौन सा अस्पताल Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana में शामिल है ?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)  यह जानना जरूरी है कि कौन-कौन से अस्पताल इस योजना में पंजीकृत हैं, इस के लिए आपको नीचे दिए गए  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आप सूचीबद्ध अस्पताल भी ढूंढ सकते हैं..

इस लिंक पर क्लिक करें  >> https://hospitals.pmjay.gov.in/Search/empnlWorkFlow.htm?actionFlag=ViewRegisteredHosptlsNew

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

Previous Post Next Post

Contact Form