माझी लाड़की बहिन योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया है। लाडकी बहिन योजना शुरू करने वाले महाराष्ट्र के मुखमंत्री एकनाथ शिंदेजी है । इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार की इस योजना में 10 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा की जाती है, महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के आर्थिक स्वतंत्रता, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार के लिए, तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करने के लिए "मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण" योजना शुरू करने की मंजूरी 28 जून 2024 को दी गई थी.
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता
- महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना आवश्यक।
- राज्य की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता और निराधार महिलाएं पात्र हैं।
- परिवार में केवल एक अविवाहित महिला भी पात्र है।
- लाभार्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
- लाभार्थी के पास अपना आधार लिंक वाला बैंक खाता होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के लिए अपात्रता
- जिनके भी परिवार की संयुक्त वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है वो लाडकी बहिन योजना के लिए अपात्र है।
- जिनके परिवार के सदस्य आयकरदाता हैं।
- जिनके परिवार के सदस्य सरकारी विभाग, उपक्रम, मंडल, भारत सरकार या राज्य सरकार की स्थानीय संस्थाओं में नियमित/स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं या सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन ले रहे हैं। सरकारी कर्मचारी जिनकी साल की आय 2.50 लाख रुपये से जादा है वो कर्मचारी इस योजना के लिए अपात्र है।
- अगर जो भी महिला शासन की अन्य विभागों द्वारा चलाए जा रहे आर्थिक योजनाओं के अंतर्गत प्रति माह 1500 रुपये या उससे अधिक का लाभ पहिले लिए ले रही है वो महिला अपात्र है।
- जिस भी परिवार कोई सदस्य आमदार या खासदार है या रह चुके है वो महिला अपात्र हो जाएगा।
- जिनके परिवार के सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के बोर्ड/कॉर्पोरेशन/उपक्रम के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य हैं वो भी महिला अपात्र हो जाएगी।
- जिस भी परिवार के पास Four Wheler गाड़ी है वो आपत्र है।
Ladki Bahin Yojana Online Apply । माझी लाडकी बहिन योजना ऑनलाइन फॉर्म
- सबसे पहले Ladki Bahin Yojana Online Apply की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "अर्जदार लॉगिन" विकल्प पर क्लिक करें।
- Ladki Bahin Yojana Online Apply का आवेधन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करें और Captcha दर्ज करके "Sign Up" बटन पर क्लिक करें।
- रेजिस्ट्रैशन होने के बाद, पोर्टल में लॉगिन करें।
- मेनू पर क्लिक करें और "मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना" विकल्प पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलेगा, जहां आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और ओटीपी सेंड करें।
- ओटीपी दर्ज करके Verify करें।
- माझी लाडकी बहीण योजना ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में अपनी जानकारी दर्ज करें।
- बैंक खाता विवरण दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- सभी जानकारी को अच्छी तरह से जांच लें और फिर "Submit" बटन पर क्लिक करें।
माझी लाडकी बहिन योजना यदि Check : Ladki Bahin Yojana Status Check Maharashtra
- योजना की आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर "लाभार्थी सूची" या "Beneficiary List" पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर या आवेदन आईडी दर्ज करें।
- कैप्चा कोड भरें और "सर्च" बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपका नाम सूची में है, तो वह स्क्रीन पर दिखाई देगा।
इस प्रकार आप माझी लाडकी बहिन योजना यदि Maharashtra State के लिए Check कर सकते है।
Majhi Ladki Bahin Yojana List Check From Narishakti Doot App
Add Image Here
माझी लाड़की बहिन योजना Approved लिस्ट मे महिला को आपण नाम देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे।
- अपने मोबाईल मे Google Play Store से Nari Shakti Doot App को डाउनलोड करना है
- आवेधन करते समय जो यूजर नेम और पासवर्ड है उसके साथ लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने "Application Submitted Earlier" इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने आपके नाम के सामने "Approved" Status आपको दिखाई देगा ।
इस प्रकार आप Majhi Ladki Bahin Yojana List मे या Majhi Ladki Bahin Yojana यदि मे चेक कर सकते हो।अगर आपका बँक खाता आधार कार्ड से seeding किया हुआ नहीं है तो आपको वो बैंक खातों से जोड़ना होगा, आपण बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं ये देखने के लिए नीचे दिए गई जानकारी पड़िए।
Majhi Ladki Bahin Yojana Aadhar Card Link Status
आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक है? यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए steps फॉलो करे ।
- भारत सरकार की Aadhar Card की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं।
- Aadhar Card आधिकारिक वेबसाइट myAadhaar पेज खुल जाएगा
- इस पेज पर आपको "Bank Seeding Status" ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर कैप्चा Enter करे।
- Login With OTP बटन पे क्लिक करे।
- आपके Registor मोबाईल नंबर पे ओटीपी आएगा उसको डाले लॉगिन करे।
- आपके सामने नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपने आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट की जानकारी मिलेगी।
- आधार लिंक होगा तो आपके सामने Congratulations! Your Aadhaar-Bank Mapping has been done
आधार नंबर: 1111 0000 1111 0000
बैंक का नाम: XYZ बँक
बैंक सीडिंग स्टेटस: Active -
यह संदेश और जानकारी आपको बताती है कि आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।
Ladki Bahin Yojana Aadhar Link Online । लाड़की बहिन योजना आधार लिंक
- लाड़की बहिन योजना आधार लिंक के लिए आपको NCPI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक करने की प्रक्रिया:
- एनपीसीआई आधिकारिक वेबसाइट https://www.npci.org.in पर जाए ।
- "Consumer" tab पर क्लिक करें।
- नए पेज पर "Bharat Aadhar Seeding Enabler" पर क्लिक करें।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और "Aadhar Seeding" के लिए अनुरोध करें।
- अपनी बैंक चुनें और सीडिंग प्रकार के रूप में "फ्रेश सीडिंग" चुनें।
- अपना अकाउंट नंबर दर्ज करें और इसे पुनः कन्फर्म करें।
- शर्तें और नियमों को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक करें।
- कैप्चा भरें और "प्रोसीड" पर क्लिक करें।
यह प्रक्रिया कुछ चुनिंदा बैंकों जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, कैनरा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक में उपलब्ध है। अन्य बैंकों के मामले में, आपको बैंक शाखा में जाकर आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा।
महिलाओं के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है की अभी जिस महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है उनके ही ही बैंक खातों मे हफ्ता जमा होगा।