PM Kisan Yojana 18th Installment Date 2024 : प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना की शुरुवात 2019 मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ई थी , इस योजना के तहत देश के जरूरमंत किसान के खाते मे हर साल 6000 राशि किसान भाईयो के खाते मे जमा की जाती है। पीएम किसान योजना की 17 वीं किस्त (PM Kisan 17th Installment) 18 जून 2024 को लोगों के बैंक खाते मे जमा की गई है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अगली 18 वीं किस्त की जमा होने की date जल्द ही पता होंगी, बताया जा रहा है की प्रधानमंत्री किसान सन्मान निधि योजना ( PM Kisan Yojana 18th Installment Date) की 18वीं किस्त के पैसे 2024 के नवंबर महीने मे किसान भाईयो के खाते मे जमा होंगे।
Table Of Content
PM Kisan Beneficiary Status देखने की प्रक्रिया : पीएम किसान निधि 18वीं किस्त की स्थिति जांचें
सभी किसान भाई को PM Kisan 18वी किस्त का इंतजार है, अगर आपं आपना नाम PM Kisan Beneficiary List मे देखने के लिए नीचे दिया स्टेप्स को फॉलो करो।
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट - https://pmkisan.gov.in पर जाए।
- उसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का होम पेज खुल जाएगा।
- होम पेज के पर आपको "Know Your Status" ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आपके सामने "PM Kisan Know Your Status" पेज खुल कर आ जाएगा , यहा पे आपको आपण रजिस्टर मोबाईल नंबर और कैप्चा एंटेर करके "Get OTP" पर क्लिक करे, आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर "OTP" आएगा उसको इंटर करे ।
- आपके सामने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी स्थिति पेज खुल कर आएगा।
- इस प्रकार आप PM Kisan Beneficiary Status देख सकते है।
PM Kisan EKYC Kaise Kare । PM Kisan KYC कैसे करे?
- सबसे पहिले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- पीएम किसान पोर्टल पर जाने के बाद e-KYC लिंक पर क्लिक करे.
- EKYC लिंक पर क्लिक करने के बाद अप को नीचे दिए हुए स्क्रीन पर आ जाओगे आने के बाद आपको आपना आधारकार्ड नंबर इंटर करना होगा.
- आधार नंबर एंटेर करने के बाद आपको आधार कार्ड के साथ जो मोबाईल नंबर रजिस्टर होगा वो नंबर otp आएगा वो ओटप आपको नीचे दिए गए पेज के वो ओटप इंटर करना होगा।
- OTP enter करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आपके स्क्रीन के पर "Ekyc has done sucessfully" मैसेज आता है तो आपकी kyc पूरी हो चुकी है।
- ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) प्रक्रिया के बाद ग्राहक की स्थिति अपडेट होने में आमतौर पर 24 घंटे लग सकते हैं।
PM Kisan 18th Installment Date 2024: पीएम किसान 18वीं किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक भारत सरकार द्वारा 17 वी किस्त 18 जून 2024 मे जारी की है। अब तक की खबरों को माने तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त के 2000 रुपए नवंबर 2024 में भारत के किसानों के खाते मे दिवाली शुभ महूर्त पर भी भेजे सकते हैं।
पीएम किसान 18वीं किस्त Beneficiary List check कैसे करे :
- पीएम किसान 18 वीं किस्त की Beneficiary List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट PM Kisan Samman Nidhi पर जाए।
- "Farmer Cornor" सेक्शन आपको दिखाई देगा वह पर आपको "Beneficiary List" ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- अभी आपके सामने नया पेज खुल कर एए जाएगा, यहा पर आपको राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, और गाँव नाम डालना होगा ।
- ऊसके बाद "Get Report " के पर क्लिक करे और आपके सामने आपके गाव का लिस्ट खोल कर आ जाएगा।
- पीएम किसान गाव सूची मे आपना नाम चेक करे।