PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024: पीएम विश्वकर्मा योजना मे मिल रहा है 3 लाख तक का बिना ग्यारंटी लोन

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 : भारत  केंद्र कैबिनेट की ओर से 13000 करोड़ की पीएम विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी गई है। 13000 करोड़ फंडिंग वाली यह योजना गरीब लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद और मददगार है। जो छोटे तंखे के लोग हैं जो गांव में काम करते हैं उनके लिए यह बहुत मददगार और सपोर्टिंग वाली योजना है। जो छोटे लेवल के वर्कर है उनको इसे बहुत ही फायदा मिलने वाला है। PM Vishwakarma Yojana की शुरुआत 17 सितंबर 2023 में हुई है यशोभूमि द्वारका दिल्ली में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना का शुभारंभ किया है। pmvishwakarma.gov.in यह इस योजना की Official Website है।
इस किम का फायदा 30 लाख कारगिर शिल्पकारों को और श्रमिकों को होगा इस योजना के जरिए सोनार लोहार और नाई को के जैसे कई पारंपरिक कौशल रखने वाले लोगों को कई तरह से फायदा मिलेगा सरकार की ओर से 18 पारंपरिक कौशल रखने वाले व्यवसाय इस योजना में शामिल किए गए हैं। जिससे पूरे भारत में मौजूद ग्रामीण और शारीरिक क्षेत्र के कारगिर और शिल्पकारों को मदद मिलेगी पीएम विश्वकर्म योजना के बारे मे जानकारी देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया कि इस योजना के तहत कारीगरों को भारत सरकार बिना कुछ गिरवी रखें 5% रियायती ब्याज दर पर 3 लाख तक का लोन देगी शुरुआती तौर पर लोगों को भारत सरकार ₹100000 तक का कर्ज देगी और जैसे ही लाभार्थी की ओर से इस लोन का पुनर भुगतान किया जाएगा उसके बाद ₹200000 तक का भुगतान दिया जाएगा यानी की कर्ज दिया जाएगा पीएम विश्वकर्म योजना की तरफ से आपको 5 दिन की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। Pm Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 के अंतर्गत लोगों को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

PM Vishwakarma Yojana Benifits : जानिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ

  • भारत सरकार लोगों को देगी ₹300000 तक का बिना गारंटी लोन 5% ब्याज पर मिलेगा।
  • आपका रजिस्ट्रेशन होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सरकार आपको देगी ₹15000 की टूलकिट। 
  • स्किल अपग्रेड के लिए सरकार आपको ट्रेनिंग और इन ट्रेनिंग के दिनों में रुपए 500 प्रतिदिन ऐसे 5 दिनों के लिए स्टाइपेंड देगी।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको मिलेगा एक क्वालिटी सर्टिफिकेशन(Quality Certificate) और आईडी कार्ड(ID Card) मतलब आपने जो काम किया है यह पूरी कुशलता के साथ और माहिर तरीके से किया है यह आपका सर्टिफिकेशन होगा।
  • इस सर्टिफिकेट को आप उसे कल या काम के रिलेटेड कौन सी भी कंपनी में दिखाएंगे तो आपको उस कंपनी में भी जॉब मिल सकता है।
  • डिजिटल लेनदेन का प्रमोट करने के लिए ₹1 प्रतिदिन लेनदेन तक का इंसेंटिव 100 लेनदेन तक दिया जाएगा।
  • सरकार आपको आपकी काम का ब्रांडिंग कैसे करें विज्ञापन कैसे करें मार्केटिंग कैसे करें इसकी सहायता करेगी।
  • पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता हैं इसका भुगतान करने भारत सरकार आपको 18 महीने का समय देता है
  • प्रथम लोन का भुगतान करने के बाद भारत सरकार द्वारा 2 लाख रुपये का और लोन देता है उस लोन का भुगतान करने के लिए भारत सर्कट आपको 30 महीने का अवधि देता है
Pm Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

जानिए कौन से लोगों को मिलेगा PM Vishwakarma Yojana का लाभ ?

पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ 18 प्रकार के पारंपरिक कारगिरो और शिल्पकारों को मिलेगा लाभ.

  1. मछली का जाला बनाने वाले
  2. राज मिस्त्री
  3. मूर्तिकार
  4. लोहार
  5. पारंपारिक गुड़िया और खिलोने बनाने वाले
  6. ताला बनाने वाले
  7. नाई
  8. सुनार
  9. धोबी
  10. मोची
  11. कुम्हार
  12. दरजी
  13. मालाकार
  14. कारपेंटर
  15. नाव बनानेवाला
  16. हथौड़ा और टुलकिट निर्माता
  17. अस्त्र बनानेवाला
  18. डलिया,चटाई, झाडू बनानेवाला

PM Vishwakarma Yojana Eligibility Criteria : पीएम विश्वकर्मा योजना की पात्रता.

PM Vishwakarma Yojana के लिए केंद्र सरकारने  कुछ नियम बनाए है  वह नियम नीचे दिए गए है।

  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में हर कोई व्यक्ति अप्लाई कर सकता है।
  • अप्लाई करने वाली व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल पूरी होनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ एक परिवार में सिर्फ एक व्यक्ति को ही मिल सकता है।
  • इस योजना को अप्लाई करने के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति के परिवार में का कोई भी सदस्य या व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • पीएम विश्वकर्मा इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास आश्रम कार्ड होना जरूरी है।
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ लेने के लिए आपको भारत देश के किसी भी राज्य का निवासी होना जरूरी है यानी कि भारत के किसी भी राज्य के आप निवासी होने चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास कोई रोजगार नहीं होनी चाहिए।
  • Pm Vishwakarma Yojana सिर्फ गरीब और निम्न वर्ग के लोगों के लिए बनाई गई है।


PM Vishwakarma Yojana Documents : पीएम विश्वकर्मा योजना मे अप्लाइ करने वाले व्यक्ति के पास जरूरी है नीचे दिए गए दस्तावेज

  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास आय-श्रम कार्ड होना जरूरी है।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति के पास मजदूरी कार्ड होना चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर
  • अप्लाई करने वाले व्यक्ति का निवासी प्रमाण पत्र
  • अप्लाई करने वाली व्यक्ति का जाति का प्रमाण पत्र
  • अप्लाई करने वाली व्यक्ति का जॉब कार्ड होना जरूरी है।

पीएम विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन  कैसे करें? PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

  • सबसे पहले आपको गूगल ओपन करना है और उसके बाद PM Vishwakarma Yojana Official Website pmvishwakarma.gov.in पे जाना है।
  • उसके बाद आपको एक अप्लाइ नाव (apply now) का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर आपको क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको एक रजिस्टर नाव (register now) का पेज दिखेगा।
  • उसमें आपको पूछे गए प्रश्न के उत्तर yes और no में देना है।
  • उसके बाद कन्टिन्यू (continue) पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर डालकर जो भी क्यापचा (captcha) दिखाई दे रहा है वह टाइप करें।
  • उसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन (terms  and  condition) पे टिक करके कंटिन्यू (continue) के बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको डालकर कंटिन्यू (continue) पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन (verification) के लिए टर्म्स एंड कंडीशन (terms  and  condition) पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद वेरीफाई बायोमेट्रिक बटन (verify biometric button) पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको फॉर्म ओपन होगा उसमें जो भी आपकी डीटेल्स है वो डालनी है।
  • उसके बाद आपको एक लोन (Loan) का ऑप्शन दिखेगा आपको लोन चाहिए होगा तो यस पर क्लिक करें नहीं तो जो पर क्लिक की करे। अपने लोन लिया तो आपको 18 महीने में उसको चुकाना होता है 5% ब्याज के साथ आपको लोन चाहिए होगा तो उसमें आपको कम से कम 30000 रुपये  का लोन लेना पड़ता है ऐसी सारी डिटेल फिल करें।
  • उसके बाद आपको एक डिक्लेरेशन डिटेल (Declaration Detail)  का पेज दिखेगा उसमें ऐसा रहता है कि आपकी दी गई डिटेल्स  सही है या नहीं वो देखना चाहिए। अगर आपकी डीटिल सही है तो उसपे क्लिक करके सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करे।
    उसके बाद तीन स्टेज में आपका एप्लीकेशन verify होगा
  • First stage - अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हो तो ग्राम पंचायत के स्तर पर और शहरी क्षेत्र से हो तो शहरी स्थानीय निकाय (Urban  Local  Bodie's)  स्तर पर आपका वेरीफिकेशन होगा 
  • Second stage - सेकंड स्टेज में आपका वेरिफिकेशन जिला पर्यावरण समिती (District Implementation Committe)  से जिला इंप्लीमेंटेशन कमिटी से किया जाएगा इधर भी सक्सेसफुली वेरिफिकेशन होने के बाद स्टेज 3 में आएंगे।
  • Third Stage - तीसरे स्टेज का वेरिफिकेशन (Verification)आपके स्क्रीनिंग कमेटी (Screening  Committe) द्वारा किया जाएगा अगर तीनों स्टेज में आपका वेरिफिकेशन सक्सेसफुली होगा तो लास्ट में आवेदन सक्सेसफुली रजिस्टर (Successfully Register) हो जाएगा।
Pm Vishwakarma Yojana Online Apply 2024

इस तरिक्वे से आप PM Vishwakarma Yojana Registration कर सकते हो। 

पीएम विश्वकर्मा योजना का विवरण : PM Vishwakarma Yojana Information -

योजना का नाम क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना
योजना शुरू किसने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योजना की शुरुवात 17 सितंबर 2023
योजना का उदेश्य स्किल ट्रेनिंग और रोजगार के लिए लोन प्रदान करना
कितना मिलेगा लोन 3 lakh
व्याजदर % 5%
Official Website https://pmvishwakarma.gov.in/

संपर्क : टोल-फ्री नंबर: 1800-267-7777

पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य

भारत देश में बहुत सारे करगिर और शिल्पकार ऐसे हैं जो कि छोटे अख्तर के हैं और उनके पास कला और कौशल्या बहुत है पर पैसा नहीं है या आर्थिक रूप से वह कमजोर है और ऐसे लोगों को कई काम नहीं मिल रहे ऐसे लोगों के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्रजी मोदी ने इस योजना का शुरुवात कि है इस योजना से यह लोगों को आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी और इस योजना से ऐसे लोगों को रोजगार दिया जाएगा यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ।

Also Read : 

Previous Post Next Post

Contact Form