PM Kisan e KYC 2024 : पीएम - किसान योजना पूरे देश में भुमि धारक किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिया माननीय पंतप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी ने फरवरी 2019 पीएम - किसान योजना शुरू किया था | इस योजना के तहत हर एक किसान के आधार कार्ड से जुड़े बैंक खातों में तीन समान किस्तों में 6000 राशि प्रति वर्ष जमा किया जाता हैं।
PM Kisan Yojana 17th Installment E-KYC करना क्यों जरूरी हैं?
पीएम किसान योजना का लाभ सीधे किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में पहुंचे, बिना किसी मध्यस्थ के इसलिए सरकार ने e-KYC करना जरूरी कहा हैं। तो हमरे सारे किसान भाई यो से विनती है की वो अपनी e-KYC नीचे दिए गए प्रक्रिया से पूरे करे।
PM Kisan e-KYC कसे करे ? तरीके
- पीएम-किसान योजना लाभार्थी किसान आपनी e-KYC नीचे दिए गए तीन तरीकों से पूरी कर सकते है
- आधार कार्ड आधारित OTP प्रमाणीकरण: किसान अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से ई-केवाईसी कर सकते हैं।
- सीएससी केंद्र पर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण: किसान अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवा सकते हैं।
- स्वयं पोर्टल पर प्रमाणीकरण: फेस ऑथेंटिकेशन-आधारित e-KYC (पीएम किसान मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है, जिसका उपयोग लाखों किसान करते हैं।
नोट : आधार कार्ड आधारित OTP प्रमाणीकरण e-KYC करने के लिए आपका मोबाईल नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना जरूरी।
- Step 1 : सबसे पहिले आपको पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
- Step 3 : e-KYC लिंक पर क्लिक करने के बाद अप को नीचे दिए हुए स्क्रीन पर आ जाओगे आने के बाद आपको आपना आधारकार्ड नंबर इंटर करना होगा.
- OTP enter करने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आपके स्क्रीन के पर "Ekyc has done sucessfully" मैसेज आता है तो आपकी kyc पूरी हो चुकी है।
- ई-केवाईसी (इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर) प्रक्रिया के बाद ग्राहक की स्थिति अपडेट होने में आमतौर पर 24 घंटे लग सकते हैं।