Majhi Ladki Bahin Yojana : महिलाओं के खातों से नहीं कटेगा कोई शुल्क, महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

माझी लाडकी बहीण योजना (मुख्यमंत्री Majhi Ladki Bahin Yojana) अभी सभी जगह चर्चा पे है. इस योजना के तहत अब तक दो कोटीं से अधिक महिलाओ ने Online, Offline अप्लाइ किया है, अब तक एक कोटी से अधिक महाराष्ट्र के माहिलाओ ने इस योजना का लाभ उठाया है. माझी लाड़की बहिन योजना के अतर्गत महिलांओ को जुलै आणि ऑगस्ट इस दो महिना का हफ्ता 3000 रुपये राशि उनके बैंक खाते मे दिया गया है । उसी दरम्यान, अभ तक महाराष्ट्र के महिलांओ ने लाडकी बहीण योजना का लाभ उठाया है, लेकिन कई महिलाओं को अभी तक पैसे नहीं मिले हैं। पर बैंक मे जमा राशि बैंक ओर कही कारणों से उसे डेबिट कर रही है उसी पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदेजी ने एक बाद एलन किया है, अभी बैंक मे माझी लाड़की बहिन योजना की जमा हुवी राशि को किसी ओर कारण के लिए डेबिट नहीं कर सकती है।

Majhi Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत जुलाई और अगस्त के लिए महिलाओं के खातों में जमा हुए ₹3000

सरकार ने मेरी प्यारी बहन योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जुलाई और अगस्त महीने के लिए कुल 3,000 रुपये जमा किए हैं। अब तक एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं के बैंक खाते में यह रकम जमा हो चुकी है. पैसा उस बैंक खाते में जमा किया गया है जिससे महिला का आधार कार्ड जुड़ा हुआ है। लेकिन बैंकों ने कई लाभार्थी महिलाओं का पैसा काट लिया है.महिलाओं को मिलने वाली 1500 रुपये और 3000 रुपये मिनिमम बैलेंस नहीं होने के कारण बाँकों ने काटी है, मिनिमम बैलेंस न रखने पर चार्ज और अन्य के नाम पर काट लिया है । यानी कि Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत महाराष्ट्र सरकार ने पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1500 रुपये प्रति माह की दर से पैसे जमा किए हैं, महिलाओं को पूरी राशि नहीं मिली है.


बैंकों द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना के तहत महिलाओं के पैसे काटने की समस्या

इसलिए हमें महिलाओं से शिकायतें मिली हैं जिन्हें बैंकों ने भुगतान से इनकार कर दिया है, कुछ लोगों ने हमें बताया कि Majhi Ladki Bahin Yojana में उनकी पूरी राशि नहीं मिली, महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं की इन समस्याओं पर कदम उठाया है। महाराष्ट्र राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने पहले ही बैंकों को यह निर्देश दिया है।

Majhi Ladki Bahin Yojana
  महिला बाल विकास महाराष्ट्र शासन -आदिती सुनील तटकरे 

बैंकों को निर्देश: माझी लाडकी बहीण योजना के तहत मिलने वाले धन में कोई कटौती नहीं

राज्य सरकार द्वारा बैंकों को दिए गए इन निर्देशों की जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिए दी है. सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत मिलने वाले लाभ में किसी भी कारण से कटौती नहीं की जाये.यदि लाभार्थी का ऋण बकाया है, तो भी मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिन योजना के तहत प्राप्त धनराशि उस ऋण के लिए नहीं काटी जा सकती है। अदिति तटकरे ने कहा है कि बैंकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि लाभार्थियों के खाते किसी भी कारण से बंद कर दिए गए हैं तो उन्हें बहाल किया जाए।

इस बीच राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब लाडकी बहीण योजना महिला लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पूरी राशि मिलेगी. बैंकों द्वारा कोई शुल्क नहीं काटा जाएगा.

Majhi Ladki Bahin Yojana Maharahtra: 

माझी लाड़की बहिन योजना मे आवेधन करने के लिए  यहा क्लिक करे  https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Majhi Ladki Bahin Yojana Maharahtra Offical Website & App

योजना का नाम मुख्यमंत्री - माझी लाडकी बहीण योजना
राज्य महाराष्ट्र
मुख्यमंत्री - माझी लाडकी बहीण योजना नारीशक्ति दूत एप
लाभार्थी गरीब महिला सशक्तिकरण ओर व आत्मनिर्भर बनाना।
कितनी राशि मिलेगी 1500 rupae
लाभ कबसे शुरू होगा 1 जुलाई 2024
हेल्पलाइन संपर्क नंबर 181
लड़की बहिन योजना Offcial App Link Narishakti Doot
Offical Website Apply Offical Website Link

Previous Post Next Post

Contact Form