NSP Scholarship Online Apply 2024 : सभी छात्रों के खाते मे जमा होंगे 75000 रुपए राशि पूरी प्रक्रिया को जाने.

NSP Scholarship Online Apply 2024 : भारतीय सरकार द्वारे भारतीय छात्रों के Scholarship सहयाता शुरू किया है| एनएसपी स्कॉलरशिप केंद्र की तरफ से सभी राष्ट्रीय , राज्य स्तरीय स्कॉलरशिप के साथ उपलब्ध करवाया है। सभी छात्र National Scholarship Portal के सहायता से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। छात्रों को NSP Scholarship Apply करने का Criteria ओर स्कालर्शिप से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल : एनएसपी पर उपलब्ध है।

NSP Scholarship Apply Online

NSP Scholarship Apply Online

NSP Scholarship का उद्देश क्या है?

अगर आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो लेकिन आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर है आपके लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के द्वारा 75000 तक की छात्रवृत्ति मिल सकती है, उसके लिए आपको नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा इस आर्टिकल में हम आपको एनएसपी स्कॉलरशिप 2024  की आवेदन प्रक्रिया पात्रता उपलब्ध छात्रवृत्ति प्रकार के बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो आपके लिए इनफॉरमेशन बहुत महत्वपूर्ण है, तो आप पूरा आर्टिकल जरुर पड़े।

NSP Scholarship क्या है ? 

NSP Scholarship यह एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत के छात्रों को आर्थिक सहायता करना है ताकि आर्थिक स्थिति कमजोर छात्रों को का भाव पूरा हो सके और वह अच्छे शिक्षा ले सके.

NSP Scholarship Eligibility ,UG Student, PG Student : एनएसपी स्कॉलरशिप पात्रता

  1. भारतीय नागरिकत्व: एनएसपी स्कॉलरशिप फॉर अप्लाई करने वाला छात्र भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  2. शैक्षणिक पंजीकरण ‌:आवेदन करने वाले छात्र का नाम मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज या विश्वविद्यालय में होना जरूरी है।
  3. शैक्षणिक प्रदर्शन: आदर्श छात्रवृत्ति के लिए अंतिम परीक्षा में न्यूनतम प्रतिशत मार्ग आवश्यक है।
  4. कौटुंबिक उत्पन्न: वार्षिक उत्पन्न आधारित स्कॉलरशिप के लिए वार्षिक आय की निश्चित सीमा से ऊपर नहीं होना चाहिए।

एनएसपी स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधारकार्ड.
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र. 
  • जाति प्रमाण पत्र.
  • विकलांगता प्रमाण पत्र.
  • छात्र के बैंक खाते तपशील.

एनएसपी स्कॉलरशिप 2024 महत्वपूर्ण जानकारी :

योजना का नाम NSP Scholarship
योजना का स्तर Central Goverment
Official Website https://scholarships.gov.in
एनएसपी छात्रवृत्ति राशि 75000
एनएसपी स्कॉलरशिप आवेधन कैसे करे? Online
Links https://scholarships.gov.in/Students

एनएसपी स्कॉलरशिप 2024 में ऑनलाइन अर्ज कैसे करें?

  • राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल एसपी की ऑफिशल वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाए
  • "Students" विकल्प के ऊपर क्लिक करें
  • अब OTR (One Time Registration) विकल्प दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें अगर आप नए यूजर है तो ओटर के लिए रजिस्टर करें अन्यथा पीछे दिए गए विवरण प्रदान करके लॉगिन करें
  • OTR पर रजिस्टर विकल्प चुनने के बाद आपके स्क्रीन पर NSP OTR Registration for 2024-2025 खुल जाएगा।
  • यहां पर आप आपके मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करें और अगले स्टेप में ई केवाईसी है जिसमें आयुर्वेदिक का नाम जन्म स्थिति मोबाइल नंबर ईमेल आईडी निवास का राज्य श्रेणी यह सभी ऑप्शन आपको भरने होंगे। इसी तरह आप OTR Online Registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अभी आप होम पेज पर जाए और OTR ID और Password एंटर करें, उसके बाद "Login" बटन के ऊपर क्लिक करे,  आपको यह बैंक खाते का तपशील जैसे दस्तावेज को PDF और JPG फॉर्मेट में आपको अपलोड करना पड़ेगा । 
  • अपनी भरी हुई सभी जानकारी को एक बार जांच ले, और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
          इस तरह से आप नेशनल स्कॉलरशिप 2024 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NSP Scholarship FAQs

Questions 1 : NSP Scholarship Official Website क्या हैं?
Ans : https://scholarships.gov.in/  NSP Scholarship Official Website  हैं। 

Questions 2 : NSP Scholarship Last Date Of Apply क्या हैं?
Ans : 31 अकतूबर 2024 यह NSP Scholarship Last Date हैं। 

Questions 3 : क्या छात्र एनएसपी में दो छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है?
Ans :  नहीं, छात्र सिर्फ एक ही एनएसपी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

Previous Post Next Post

Contact Form